जन्मदिन का दिन, मोमबत्ती बुझाने और केक काटने के अलावा, पुराने दोस्तों से मिलने का भी होता है, अपने परिवार के साथ खुशियाँ बांटने का भी होता है, गरीब बच्चों को उपहार देने का भी होता है। इस दिन का इंतजार सभी करते हैं। परंतु आजकल क्या हो गया है कि जन्मदिन की शुभकामनाएं अंग्रेजी में दी जाने लगी हैं और “हैप्पी बर्थडे” जैसे शब्द बहुत ही बार-बार दुहराए जाते हैं, इसलिए हमें इस वाक्य का प्रयोग करने से बचना चाहिए। आज मैं आपको जन्मदिन से संबंधित 30 वाक्य बताऊंगा जो आप उपयोग कर सकते हैं और अपने अंग्रेजी को और बेहतर बना सकते हैं | और इन वाक्यों के साथ इनका हिंदी Translation भी दिया गया हैं |
- जन्मदिन मुबारक! आपका दिन खुशियों से भरा हो। Happy Birthday! Your day will be filled with happiness.
- तुम्हारी मुस्कान हमेशा ऐसे ही चमकती रहे। हैप्पी बर्थडे! May your smile always shine. Happy Birthday!
- इस नए साल में तुम्हारे सभी सपने पूरे हों। May all your dreams come true in this New Year.
- आशा है यह वर्ष तुम्हारे लिए खुशियों भरा रहे। May this year be full of happiness for you.
- रोहन के बर्थडे पार्टी में चलना हैं | Rohan is going to celebrate his birthday |
- मैंने अपना फ़ोन साइलेंट पे रखा हुआ है, बहुत सारें लोगों का कॉल आ रहा हैं सवेरे से ही | I have kept my phone on silent, many people have been calling since morning |
- पापा मुझें इस बार बर्थडे रेस्टोरेंट में खाना खिलाने ले जाने वालें हैं | Papa is going to take me to a birthday restaurant this time |
- मनीष इस बार तुम्हें मेरे बर्थडे पार्टी में आना ही होगा | Manish, this time you must come to my birthday party |
- मुझें अपने बर्थडे का सजावट करने के लिए कुछ समान बाज़ार से खरीद के लाने हैं | I have to buy some stuff from the market to decorate my birthday |
- नया कपड़ा नहीं खरीदोगे क्या ? Don’t buy new clothes?
- थोडा राजू को भी केक खिलाओ | Feed a little cake to Raju |
- केक कुछ ज्यादा ही मीठा हैं | Cakes are very sweet |
- केक काट ले भाई ! Cut the cake!
- इतना बड़ा केक ! Such a big cake!
- पिछले बार का जन्मदिन थोडा फीका था | The last birthday was a little dull |
- आज मेरा जो जन्म दिन हैं बहुत ही अछे तरीके से मनाया गया हैं | Today, my birthday is celebrated in a very good way |
- लो भाई ! एक साल तेरा उम्र बढ़ गया | Come on, brother! You’ve grown old a year |
- बहुत जल्दी जल्दी तुम बड़े हो रहे हो “ You’re growing up very quickly.
- पापा ने मुझें प्रॉमिस किया है बर्थडे पर मिठाई खिलाने के लिए | Papa has promised me to serve sweets on my birthday |
- तुम्हें देखकर लगता है कि समय कितनी तेज़ी से बीत रहा है, फिर भी तुम उतने ही युवा और तरोताजा नजर आते हो। You look at how fast the time is going, yet you look as young and fresh as possible.
- इस बर्थडे पर तुम्हारे लिए मेरी दुआ है कि तुम्हारी हर इच्छा पूरी हो। On this birthday, I pray that all your wishes come true.
- “आओ, इस जन्मदिन को हम सब मिलकर ऐसे मनाएं कि ये सालों तक याद रहे। Come, let us celebrate this birthday together in such a way that it will be remembered for years.*
- बर्थडे केक के हर एक टुकड़े के साथ तुम्हारी ज़िन्दगी में मिठास भर जाए। With every slice of birthday cake, your life will be filled with sweetness.*
- जन्मदिन की यह शाम तुम्हारी मुस्कान से और भी खूबसूरत हो उठे। This birthday evening became even more beautiful with your smile.*
- हर बर्थडे कैंडल एक ख्वाहिश होती है, और मैं चाहता हूँ कि तुम्हारी हर ख्वाहिश पूरी हो। Every birthday candle is a wish, and I want every wish of yours to be fulfilled.*
- दोस्तों और परिवार के साथ बिताया गया तुम्हारा जन्मदिन हमेशा एक खूबसूरत अहसास होता हैं | Your birthday spent with friends and family is always a beautiful feeling.
- तुम्हारा जन्मदिन सिर्फ एक और साल बढ़ने का नहीं, बल्कि खुशियों और सपनों की नई शुरुआत का प्रतीक है। Your birthday marks not just another year of growth, but a new beginning of happiness and dreams.
- हर साल तुम जैसे खास इंसान का जन्मदिन मनाना मेरे लिए एक अनमोल पल होता है।” Celebrating a special person like you every year is a precious moment for me.
- मुझे याद है पिछले बर्थडे पर तुम्हारी वो हंसी, उम्मीद है इस बार भी वही खुशी देखने को मिले। I remember that smile on your last birthday and hope to see the same happiness this time as well.
- इस दिन को यादगार बनाने के लिए तैयार हो जाओ, क्योंकि तुम्हारे जन्मदिन का जश्न बेहद खास होने वाला है। Get ready to make this day memorable, because your birthday celebration is going to be very special
तो, ऊपर के जो सेंटेंस दिए गए हैं वह केवल जन्मदिन के शुभकामना के लिए नहीं हैं , बल्कि यह हमें अपने के बीच ,में करीब लाता हैं | हमें विशेष महसूस करवाता हैं | तो, इन वाक्यों का ज़रूर प्रयोग कीजिये अपने जन्मदिन के मौके पर |
रामाकांत दास, Engfusionbharat ब्लॉग के संस्थापक हैं। वे न केवल इस ब्लॉग के Founder है बल्कि इसके मुख्य लेखक भी हैं | हिंदी भाषा के प्रति उनकी गहरी समझ और पकड़ हैं | वह पिछले कई सालों से वे कंटेंट लिख रहे हैं | इसलिए उन्होंने अपना ब्लॉग स्टार्ट किया है, जिस पर वह हिंदी में कंटेंट लिखते हैं , जहां वे हिंदी में अपने विचारों और ज्ञान को शब्दों का रूप देते हैं। इस ब्लॉग पर वह अंग्रेजी भाषा सीखने से रिलेटेड कंटेंट लिखते हैं |