तो समय जो जो हैं, वो तीन रूप में हो सकता हैं |
अब –
Action –
continous process – चल रहा हैं |
perfect process – काम जो हैं वो ख़त्म हो गया हैं | मतलब काम कोम्प्लित हो गया हैं |
Continous Perfect – जो पहले से स्टार्ट हुआ हैं, और अभी भी चल रहा हैं और अभी ख़त्म नहीं हुआ हैं | कुछ काम हो गया और कुछ चल रहा हैं | तो आ रहा हैं,
Present simple – वही जिसको आप आदत की तरह करते हैं, यह सिंपल Process हैं | यह फैक्ट होता हैं, मतलब ऐसे करके
ठीक , तो इन सब का परिभाषा मैंने लिखा हुआ हैं, नीचे बहुत विस्तार से, उनको देख लेना |
tense defination –
तो कुल मिलाकर के बात यही है कि किसी भी समय पर, वो चाहे, past, persent, future हो, आप किसी भी तरीके का action/non action का इनफार्मेशन से दें, वो action चाहे, continoues, perfect, continoue perfect, simple process वाला action हो/non action हो उसको tense बोला जाता हैं | जैसे मान लो कि समय Past में action वह खा रहा था, मतलब एक्शन का continous process, और समय क्या तो समय जो हैं past हैं |
Table of Contents
समय को कितने हिस्सों में बांटा गया हैं |
- अब समय को दो हिस्सों में और बांटा गया हैं –
- Point of time – काम कब चालु हुआ या ख़त्म कब हुआ
- duration of time – कितना समय हो गया, अवधी
Present Simple Tense क्या होता हैं ?
मतलब यह जो टेंस होता हैं, यह ऐसे काम को बताता हैं जो आप रेगुलर करते हैं | जो एक तरीके से बोला जा सकता हैं कि यह परमानेंट होता हैं | जो आपका हैबिट होता हैं, जो सच हैं, मतलब जो फैक्ट बात हैं | जैसे – रेगुलर –
मैं घर जाता हूँ|
मैं आम खाता हूँ|
हैबिट –
मैं डेली ब्रश करता हूँ|
मैं प्रतिदिन नहाता हूँ |
अंतर क्या होता हैं Present Continous vs Present Simple Tense में |
Presnet Continous जो होता हैं, यह टेम्पररी होता हैं, और इसको आप अभी कर रहे होते हैं |
और यह टेम्पररी हैं, मतलब आगे आप नहीं करेंगे
जैसे , मै गाना सुन रहा हों, तो अभी आप गाना सुन रहे हैं, आगे आप गाने नहीं सुन्गेंगे |
तो यही अंतर है, जबकि Present Simple, यह आप लगभग डेली करते हैं, यह आपका आदत होता हैं, |
अब डिटेल्स में Present Continious को समझने के लिए |
Permanent | We Live in New York. He works at a bank. |
routine | I wake up at 06:00 AM. |
Facts | The sun rises in the east |
Schedules | Our class starts at 09:00 am |
Frequncy | She always takes the bus |
Present Continuous Tense क्या होता हैं |
जो आप अभी कर रहे होते हैं और Temparary होता हैं,
जैसे –
मैं काम कर रहा हूँ | – तो मैं अभी काम कर रहा हूँ, मतलब यह टेम्पररी हैं, यह हमेशा-हमेशा के लिए नहीं हैं | अभी मैं कर रहा हूँ |
जैसे – The baby is sleeping. मतलब बच्चा सो रहा हैं, मतलब अभी सो रहा हैं |
तो, Now, Around now, Temporary, Tend इन सब चीज़ों में Present Continous Tense का इस्तेमाल किया जाता हैं |
Present Continious Advance Example
अब, यह देख,
I am living in canada.
तो इसका मतलब क्या हो गया, इसका मतलब हुआ कि अभी कनाडा में रह रहा हूँ | Temporary कुछ टाइम के लिए, इसका सेंस यह बनता है लेकिन, लेकिन मैं परमानेंट कनाडा में रहना अगर मुझे बोलना हैं तो , Present Simple का इस्तमाल करना होगा
मतलब –
I live in Canada. मैं कनाडा में रहता हूँ |
Present Perfect Tense क्या होता हैं ?
एक्शन जो हैं , वो पास्ट में हो चूका हैं लेकिन इसका जो रिजल्ट हैं, वो प्रेजेंट का हैं | that is used to express a past event that has present consequences.
ऐसे वाक्यों के अंत में चुका है, चुकी है, चुके हैं, लिया है, या लिया, दिया है, दिया, गया है, ली है, दी है, की है, हुआ हैं, हुई हैं, गया, आया, लिया, दिया,. किया
- उसने काम चुका है। (He has finished the work.)
- उसने खाना चुकी है। (She has finished eating.)
- वे सब फिल्म चुके हैं। (They all have finished watching the movie.)
- मैंने किताब लिया है। (I have taken the book.)
- उसने मुझे तोहफा दिया है। (He has given me a gift.)
- वह बाजार गया है। (He has gone to the market.)
- उसने छाता ली है। (She has taken the umbrella.)
- उसने मुझे किताब दी है। (She has given me a book.)
- मैंने अपना काम की है। (I have done my work.)
- यह घटना कल हुआ है। (This event has happened yesterday.)
- यह समस्या आज हुई है। (This problem has occurred today.)
- उसने गणित सिखा है। (He has learned math.)
- मैंने पत्र लिखा है। (I have written a letter.)
- उसने सच बोला है। (He has spoken the truth.)
- उसने दूध पीया है। (He has drunk milk.)
- मैंने फल लाया है। (I have brought fruits.)
- मैंने किताबें अलमारी में रखा है। (I have kept the books in the cupboard.)
- वह कुर्सी पर बैठा है। (He has sat on the chair.)
- मैंने चाय में चीनी डाला है। (I have put sugar in the tea.)
Present Perfect Continuous क्या होता हैं ?
तो एक्शन जो हैं वो Past में स्टार्ट हुआ और अभी भी Present में एक्शन चल रहा हैं | Started in past and still continuing in present
जैसे –
I have been cooking dinner.
तो इसका मतलब हुआ कि मैंने Past में खाना बनाना स्टार्ट किया हैं और अभी भी बना रहा हूँ, यह फिनिश नहीं हुआ हैं |
- She has been studying for three hours.
वह तीन घंटे से पढ़ रही है। वह तीन घंटे से पढ़ती रही हैं| वह तीन घंटे से पढ़ती आ रही है| - They have been waiting for you since morning.
वे सुबह से तुम्हारा इंतजार कर रहे हैं।
Past Simple क्या होता हैं ?
जो एक्शन पास्ट में हुआ और पास्ट में ही उसका काम ख़त्म | यह उस समय की बात करता है जो पहले हो चुकी है।
Examples:
I walked to the market. (मैं बाजार गया।) या मैं बाज़ार गया था |
She played with her friends. (वह अपने दोस्तों के साथ खेली।)
Past Perfect Tense क्या होता हैं ?
इसको पास्ट का पास्ट बोला जाता हैं, मतलब कि दो एक्शन पास्ट में हुआ ठीक, जो एक्शन सबसे पहले होता हैं जो फर्स्ट में हुआ , उसको Past Perfect Tense बोला जाता हैं |
जैसे –
The meeing started at 09:00 -मीटिंग शुरू हुआ 9 बजे |
We arrived at 10:00 – हम 10 बजे आये |
तो ये दोनों जो हैं, Past Simple का उदहारण हैं, अब इनको Past perfect Tense में करना हैं तो कैसे करूँगा
अब देख,
When we arrived, the meeting had started.
जब हम आएं, मीटिंग शुरू हो चुका था |
तो इस सेंटेंस का मतलब क्या हुआ, When we arrived, तो हम आयें 1० बजे,
the meeting had started. मीटिंग शुरू हुआ, 9 बजे, यानी मेरे आने से पहले मीटिंग शुरू हो चूका था ,
मतलब कि तूने कुछ तूने कोई काम जो हैं, 10 बजे किया लेकिन उससे पहले यानी 8 बजे ही दूसरा काम हो चूका,
मतलब कि तूने पंक्षी को मारा 5 बजे लेकिन उससे पहले 4 बजे जो दूसरें किसी ने , मतलब तेरे से पहले पक्षी को मार दिया था,
मतलब कि राजू को उसके पापा के मरने का खबर दिया तूने, 9 बजे लेकिन किसी ने राजू को 7 बजे ही उसके पापा के मरने की खबर दे दी थी |
मतलब तेरे से पहले,
इसलिए इसको Past का Past बोला जाता हैं, मतलब कि दो एक्शन पास्ट में हुआ ठीक, जो एक्शन सबसे पहले होता हैं जो फर्स्ट में हुआ action ka baat ho raha hain , उसको Past Perfect Tense बोला जाता हैं |
Simple Past vs Past perfect में क्या अंतर होता हैं ?
अब दो सिचुएशन समझ
फर्स्ट –
तू अपने दोस्त के घर पर जाता हैं, ठीक ?
अब,
तो तू बोलेगा कि मैं अपने दोस्त के घर गया था, दरवाज़ा खटखटाया, आप अन्दर गए तो आपने सिर्फ अपने दोस्त को देखा इसके आलावा कोई भी नहीं था, उसका बेटा पढ़ने जा चूका था, उसकी मंदिर चली गयी थी
तो यहाँ पर, जब तू घर गया, तो उससे पहले उसका बेटा और उसकी पत्नी जा चुकी थी,
तो अब इसका storytelling –
Yesterday I went to my freind’s House. knocked door. When I went inside. My frriend was alone. His son had gone to school and his wife had gone to temple.
Second Example for Understaning Past Simple vs Past Perfect
तो तू बोलेगा कि मैं अपने दोस्त के घर गया था, दरवाज़ा खटखटाया, आप अन्दर गए तो आपने अपने दोस्त को देखा इसके आलावा उसके पत्नी भी थी, अब कुछ देर बाद उसका बेटा पढने गया, उसकी मंदिर चली गयी
तो यहाँ पर, जब तू घर गया, तो उससेउसका बेटा और उसकी पत्नी दोनों तेरे सामने गयी
Yesterday I went to my freind’s House. knocked door. When I went inside. I saw my freind besides his wife and his son also in the house. after some time. His son went to school and his wife went to temple.
दोनों में अंतर क्या हैं ?
दोनों में चूका था, चुकी थी, ली थी दी थी, या , दिया, गया, लिया, सब दोनों में में आता हैं दोनों में लग सकता हैं, तो हमें पता है कि हम हिंदी से अंग्रेजी नहीं सीख सकते हैं,
बात क्या हैं , एक घटना मेरे सामने हुआ, उसकी वाइफ थी, उसका बेटा था, और दुसरे सिचुएशन में – मेरे से पहले हो चूका था, उसी वाइफ नहीं थी, उसका बेटा नहीं था
तो यही बात लागू होता हैं,
अब जैसे यह देख लो – मैं अपने दोस्त के घर गया था कोई हिंदी वाला जो कम अंग्रेजी जानता होगा, वो बोलेगे, गया था, Had gone,
I went to my friend house. नहीं होगा I had gone to my freind hosue.
जबकी सही हैं, I went to my freind House. तो चूका था, चुकी थी लिया था, दिया, था,
एक और सिचुएशन तू समझ –
तू ऑफिस में बैठा हैं, तेरा बॉस अभी जस्ट गया, तो कोई तेरा पूएचेगा,
तेरा बॉस किधर हैं, तो तू बोलेगा कि वो चले गए,
अब हिंदी वाला जो स्टूडेंट होगा, जो ट्रांसलेशन से इंग्लिश सीख रहा होगा, वो बोलेगा कि
वो चले गए, मतलब गए, मतलब Simple Past जबकि ऐसा नहीं हैं,
he has gone. इसका सही translation होगा,
वो चाहे,
वो चले गए हैं, या वो चले गए –
PAST PERFECCT CONTINOUS TENSE क्या होता हैं |
एक आदत की तरह, कुछ टाइम तक आप यह काम करते आ रहे थे, पास्ट में, ROUTINE की तरह, JOB की तरह भी बोला जा सकता हैं,
जैसे – मान लो कि मैं मुंबई रहता था , 2000 से लेकर के 2020 तक, तो मैं बोलूँगा कि
मैं मुंबई रहता आ रहा था/मैं मुंबई रहते रहा था , I had been living in Mumbai इसका exact अनुवाद हिदी में नहीं हो पा रहा हैं लेकिन अंतर समझो
अब दूसरा तरीका से समझो ,
कोई तुम्हारा दोस्त हैं, जिसका नाम सोहन हैं, ठीक,
अब दो वाक्य मैं बोलता हूँ,
मैं सोहन को बोलते आ रहा था, कि यह काम मत करो I had been telling Sohan not to do this work – मतलब कि रेगुलर कहा, बार-बार कहाँ, हज़ार बार कहा कि यह काम मत करो, 50 तक कहाँ , पास्ट में ही, 10 साल तक कहा पास्ट में ही | मतलब रेगुलर |
मैंने सोहन को बोल रहा था कि यह काम मत करो – I was telling Sohan not to do this work– तो यहाँ पर सोहन कोइ खेल खेल रहा था, मान लो कि जुआ, एक तेम्परी टाइम में ३-४ बजे खेल रहा था, तो उस पीरियड में मैंने बोला कि मैं सोहन को बोल रहा था कि यह काम मत करो हार जाओगे, मतलब यह आदत नहीं हैं, यह Daily Routine नहीं हैं |
तो कोन्तिनुएस एक्शन दोनों में हो रहा हैं,
Past Continous में भी और Past Perfect Continous में भी, लेकिन Past Perfect continious में habit की तरह हैं, रूटीन की तरह, Repetead हो रहा हैं |
I had been living in delhi for the past 10 years before I movoed to mumbai | दिल्ली से पहले मैं मुंबई रहता रहा था, रहता आ रहा था, या रह रहा था पिछले १० साल से |
They had been working on that profject for six montsh | 6 महीने से वो इस प्रोफ्जेक्ट पर काम करते आ रहे थे | |
She was tired because she had been studuying all night. | वह थकी हुई थी क्योंकि वह पूरे रात पढाई करती रही थी | |
Future Continous क्या होता हैं ?
मतलब कि फ्यूचर में होगा, लेकिन एक टाइम तक कंटिन्यू होता रहेगा, जैसे मान लो , कि मेरे को काम करना हैं फ्यूचर में,
तो, Continue for a period, या Continue during a moment.
जैसे – At 02:30, I will be taking my english exam.
तो , मैं बोलूँगा कि मैं काम कर रहा होऊंगा , I will be working. मतलब कि फ्यूचर में एक पीरियड का बात हो रहा हैं, जो कोतिनुए होगा, तो अगर और खुल के बताया जाए,
I will be working from 9-5 tommorow.
कल मैं 9-5 काम कर रहा होऊंगा
She will be studying at 8 PM tomorrow.
Note – एक और चीज़ समझ ध्यान से, will be, मतलब फ्यूचर का बात हो रहा हैं, मतलब अभी हुआ नहीं फ्यूचर में होगा, कुछ टाइम के लिए, या कुछ टाइम पे,
जैसे मान लो कि श्याम मेरा दोस्त है, तो किसी ने मेरे पुछा,
श्याम अभी क्या कर रहा होगा,
तो मैं बोलूँगा कि श्याम अभी सो रहा होगा,
मतलब यह सोने वाला जो घटना हैं यह अभी हो रहा हैं, तो ऐसे सेंटेंस में Will be नहीं लगेगा,
जैसे –
sohan will be sleeping. तो इसका मतलब हुआ कि सोहन रहा होगा, लेकिन यह फ्यूचर का बात हैं, अभी यह घटना हुआ नहीं हैं
Sohan would be sleeping. सोहन सो रहा होगा, तो यह जो घटना हैं यह अभी हो रहा हैं,
ठीक, Will be मतलब फ्यूचर में, अभी हुआ नहीं हैं,
Would be मतलब अभी हो रहा हैं, वो किसी दुसरे जगह पर हो रहा हैं या कहीं भी हो रहा हैं,
Future Perfect क्या होता हैं ?
इस जो टेंस का मतलब होता हैं कि फ्यूचर में जो Action हैं वो कम्पलीट हो चूका होगा,
जैसे मान लो
कि
राजू नाम कोई लड़का हैं,
कल वह अपने मामा के घर जा रहा हैं,|
तो, मैं कल उससे शाम को बात करूँगा, By the time you call him in the evening, he will have reached his uncle’s house.
मैं बोल सकता हूँ कि
वह अपने मामा के घर पहुँच चुका होगा | Raju will have reached his uncle’s house by evening.
तो दूसरी बात,
यह Future का बात हो रहा हैं, Would have में और will have में जो जो भी Confusion हैं उससे दूर रहना,
Will have – मतलब Future में,
जैसे दो वाक्य तेरे को बताता हूँ,
मैं खाना खा चूका होऊंगा – I will have eaten the food.
लेकिन यह Future का बात हैं, मतलब कल, परसों, १० घंटे बाद, मतलब फ्यूचर में कभी भी,
विराट खाना खा चूका होगा, Virat would have eaten the food.- यह जो हैं, अभी present का बात हैं, मतलब विराट अभी कही पर हैं, दुसरे जगह, ठीक, वह खाना खा चूका होगा, , मतलब अभी का बात हो रहा हैं,
Would have – मतलब अभी का बात हो रहा हैं,
Future Perfect Continous tense क्या होता हैं?
जैसे मान लो कि आज 2030 हैं, अब तू अपना फ्यूचर प्लान बना रहा हैं,
तो,
अब तू सोच रहा है कि
मैं 2024 में मैं एक कंपनी ज्वाइन करूँगा, और 2030 तक मैं उस कम्पनी में काम करूँगा , तो इस बीच में
यानी 2024 से लेकर के, 2030 तक तू रेगुलर, कंटिन्यू, इस काम को किया, एक आदत की तरह किया, एक Daily Routine की तरह किया,
तो तुम बोलोगे –
मैं उस कंपनी में काम करता रहा होऊंगा – I will have been working in that compnay.
यानी हैबिट की तरह, एक लॉन्ग पीरियड तक चला थी, और फ्यूचर में 2024 में स्टार्ट हुआ था,
अब देख,
I will be working. मैं काम कर रहा होऊंगा , तो यहाँ पर Tempary हैं, मतलब Permanent हैबिट की तरह नहीं हैं,
तो यही अंतर हैं दोनों में, दोनो में काम जो हैं वो कंटिन्यू ही हो रहा हैं और फ्यूचर में ही हो रहा हैं और अभी ख़त्म नहीं हुआ हैं, मतलब एक्शन दोनों में चालु ही हैं, लेकिन एक में (Future Continous Tense) में टेम्पररी हैं, और दूसरें में (future perfect continous tense) में लॉन्ग पीरियड तक हैं, हैबिट की तरह हैं, और अभी भी चल ही रहा हैं फ्यूचर में, फ्यूचर में अभी चल ही रहा होगा,