ऐसे ब्रांड के नाम, जिसको लोग हमेशा Mispronouned करते हैं ?

तो हम सब को पता है कि किसी भी ब्रांड के लिए, उसका नाम ही सब कुछ होता हैं,करोडो रूपये ये लोग फूंक देते हैं, अपने ब्रांड को लेकर के,  तो ब्रांडिंग की दुनिया में नाम बहुत ही ज्यादा मायने रखते हैं। ये  उस कम्पनी को, उस ब्रांड को, पहचान, छाप और सबकुछ देते हैं, लेकिन  आप पता नहीं यह जानते है या नहीं, नाम जितने आसान लगते हैं, उतनी ही उलझनें भी लेकर आते हैं अगर इंडिया का कोई नाम हो, इंडियन किसी भाषा में हो, तो फिर कोई प्रॉब्लम नहीं, लेकिन  खासकर जब हमें इन नामों को कोई अमेरिका के कंपनी का हो,वहां के किसी ब्रांड का हो,तो सही तरीके से बोलने की बारी आती है तो अपनी भाषा के प्रभाव के कारन, हम ठीक से उसको Pronouned नहीं कर पाते हैं,  चाहे वो लक्ज़री फैशन ब्रांड हो, एक बड़ी टेक कंपनी हो, या एक ग्लोबल कोई कार बानाने वाली कंपनी हो, , तो जैसा कि मैंने बताया कि

भाषा में कभी-कभी दिक्कतें होती हैं इसका प्रभाव पड़ता है कि आप कहाँ से आते हैं,

वहां का भाषा कौन-सा हैं,
कुछ ब्रांड्स के नाम जो होते हैं, वो  तो सीधे होते हैं, लेकिन कुछ ऐसे होते हैं जिनमें कुछ खास बातें होती हैं, जैसे silent letter , वहां के Reglionsim  का प्रभाव, , और Non-english जो लोग होते हैं, उनके लिए, यह थोडा दिक्कत वाला बात हो जाता हैं, तो आज हमने क्या किया है कि बहुत सारे ब्रांड के नाम आपको बताने वाले हैं, उनका सही उचारण भी बतेने वाले हैं, ताकि नेक्स्ट टाइम आप इनको बिलकुल अच्छे से बोल पाएं –

Adobe
उच्चारण: “अ-डो-बी”
Adobe का नाम कैलिफोर्निया के Adobe Creek से लिया गया हुआ  था, जो इसके फाउंडर जॉन वार्नोक उनके के घर के पास हिउ  था। इसे “अ-डो-बी” ही सही बोलना है, “अ-डो-बे” नहीं। हाँ तो ध्यान से इसको देख लिजोइए,

2. Adidas
उच्चारण: “एड-डी-डास”
लोग अक्सर क्या करते है कि  इसे “ए-दी-डास” या “ए-डी-डास” बोलते हैं, लेकिन सही उच्चारण जो इसका  है  वो “एड-डी-डास”, जिसमें “Add” पर जोर होता है।

3. Allianz
उच्चारण: “आली-आंट्स”
यह जर्मन कंपनी है, मतलब यह जर्मनी ही बना हैं, विकसित हुआ हैं,  और सही उच्चारण है “आली-आंट्स”, जिसमें “tz” को “अंट्स” की तरह बोला जाता है। ध्यान से देख लीजिये इसको

4. Amazon
उच्चारण: “अम-ज़न”
अमेज़न का नाम अक्सर “अम-ज़ोन” के रूप में बोला जाता है, अपना इंडिया तो यह बहुत ही कॉमन हैं, जो कि गलत है। सही उच्चारण है “अम-ज़न”, “ज़” को हल्के से, बोलते हैं। मतलब उसके नीचे के नुक्ता कोक देखिये और अगर आपने Phonetic symbol पढ़ा होता हैं, तो इसका और सही से उच्चारण कर पाते हैं, ठीक बाकी उर्दू के नुक्ता से भी इसको देख सकते हैं |

5. Anna Sui
उच्चारण: “आ-ना स्वी”
फैशन डिज़ाइनर अन्ना सुई का नाम हमेशा ही  गलत बोला जाता है। यहां तक जो इंग्लिश बोलने हैं, जो इंग्लिश के जानकार हैं, वो भी ग़लत ही बोलते हैं,. तो  सही तरीका है “आ-ना स्वी”, “सुई” को “स्वी” के रूप में बोलें, दो चार बार इसका प्रैक्टिस करे, फिर यह पूरी तरीके से क्लियर हो जाएगा,

6. Asus
उच्चारण: “ए-सी-उस”
यह टेक कंपनी है और लोग इसे अक्सर “ए-सस” बोलते हैं,  शायाद अगर मैं ठीक से याद कर पाऊं तो यह लैपटॉप बनाता हैं, जो गलत है। सही उच्चारण है “ए-सी-उस”, जैसे Dr. Seuss। मतलब जो जीभ हैं, आपको वो नीचे के दांत पे आयें, इसका ध्यान रखें, भाई लोग,

7. Audi
उच्चारण: “ओ-दी”
Audi का नाम भी अक्सर “ऑ-दी” या “आव-दी” बोला जाता है, जबकि सही तरीका है “ओ-दी”। मतबल पहले ओ बोलिए, दो बार में इसका उच्चारण कीजिये अगर एक बार में प्रॉब्लम हो रहा हैं, तो, फिर दी बोलीय, बस इतना ही तो करना हैं, आसन तो हैं,

8. Aveda
उच्चारण: “आ-वे-डा”
Aveda का नाम “ए-वे-डा” की तरह गलत बोला जाता है। सही उच्चारण है “आ-वे-डा”, दूसरा सिलेबल पर जोर होता है। सिलेबल अगर आपको आता हैं, अच्छी बात हैं, आप जीनियस हैं, तब तो आप इसका उच्चारण बहुत आसनी से कर लेंगे लेकिन नहीं आता हैं तो सीखिए इसके उच्चारण को,

9. Badgley Mischka
उच्चारण: “बैज-ली मीश-का”
यह अमेरिकी लक्ज़री फैशन ब्रांड है, बड़े राईस लोग ही, इसके सामान का यूज़ करते हैं, तो सही तरीके से बोलिए  और इसे गलत तरीके से “बैज-ली मिश-का” या “मिश-का” बोलने का कोशिश न करें,  सही तरीका है “बैज-ली मीश-का”।

10. Balenciaga
उच्चारण: “बा-लें-सी-आ-गा”
“Balenciaga” का नाम कभी-कभी “बाल-एन-सी-आ-गा” या “बाल-आं-सी-आ” बोला जाता है, लेकिन सही उच्चारण है “बा-लें-सी-आ-गा”, जिसमें दूसरे सिलेबल पर जोर होता है। दूसरा सिलेबल ही इसमें सब कुछ हैं,

तो ऐसे 10ब्रांड मैंने आपको बता दिया, अब मैं कुछ डाटा टेबल में इसका लिस्ट भी दे दूंगा ताकि आपको और आसानी हो, लगभग 100 brands के नाम,तो मैं ज़रूर दे दूंगा,

इस तरह, आप सही तरीके से ये ब्रांड नाम बोल सकते हैं, और अपने दोस्तों के बीच में,  ठाठ बना सकते हैं,  और कोई भी आपसे कंफ्यूज़ नहीं होगा उल्टा जो हैं, आपकी तारीफ़ करेगा, कि भाई यह आदमी तो अंग्रेजी में खतरनाक अच्चा हो गया हैं,  ये छोटे-छोटे टिप्स और सही उच्चारण से आपको न सिर्फ़ अंग्रेज़ी में बल्कि दुनिया के बड़े-बड़े ब्रांड्स में भी फ़्लुएंसी दिखने लगेगी और आप अपना कॉन्फिडेंस को चाँद पर ले जायेंगे |

Photo of author

About Author

My Name is Shivani Jaiswal. I have been doing content Writing for 5 Years. I have written content for many famous blogs, TRS, Abhimanyu Jha Blogs, Harsh Gupta and also Many Famous Names. I can write any type of content but am interested in SEO, Reviews, News, Trending-Topic-Related content.

Leave a Comment