Toliet कभी washroom तो कभी Lavatory कैसे बन जाता हैं ?

तो घर हो, या कही ऑफिस हो, या कही पे भी हो, आप अपने आप को हल्का करने के लिए Toliet में जाते-ही-जाते है, लेकिन आपने देखा होगा, कि कोई इसको Lavatory कहता है तो कोई इसको Washroom तो कोई इसको और भी अलग-अलग नामों से बुलाता हैं, और अगर हिंदी में ही बात किया जाएँ, तो हम लोग यहाँ भी इसको कई नाम से, और Indirectly ही कहते हैं, जैसे – शौचालय, या और भी जो दुसरे इसके नाम हैं, ठीक उसी प्रकार अंग्रेजी में भी हम अक्सर इसे डाइरेक्टली बात नहीं करते। चाहे वो bathroom हो, toilet हो, washroom हो, या lavatory हो, तो  क्या आपने कभी सोचा है कि एक ही जगह के लिए इतने अलग-अलग नाम क्यों हैं? क्या कोई खास वजह है जो “bathroom” एक घर में यूज़ होता है और दूसरे में “toilet”? क्या lavatory और washroom में कोई फर्क है?

इस पोस्ट में, हम toilet terminology को अच्छे से देखेंगे और घर से लेकर ऑफिस तक, पब्लिक प्लेसेस तक, कि किस जगह के लिए ,किस जगह के लिए कौनसे शब्द यूज़ होते हैं, इसको हम बताएँगे –

एक ही जगह के लिए अलग-अलग नाम कैसे ?

आप कह सकते हो कि हर किसी को toilet का यूज़ करना पड़ता है, लेकिन जिस शब्द का आप यूज़ करते हो वो डिपेंड करता है आपकी लोकेशन पे और किससे बात कर रहे हो। कुछ शब्दों का यूज़ थोड़ा फॉर्मल होता है, कुछ कैजुअल, और कुछ रीजन के हिसाब से अलग होते हैं।

Bathroom का इस्तेमाल कब किया जाता हैं ?

अमेरिका के घरों में, “bathroom” सबसे कॉमन टर्म होता है उस जगह को बताने के लिए जहां आप नहाते हो, शावर लेते हो, और, हां, toilet का भी यूज़ करते हो इसके लिए भी Bathroom का ही यूज़ किया जाता हैं,  

Toilet का इस्तेमाल कब किया जाता हैं और कौन करता हैं ?

अब अगर आप UK में हो, वहां लोग इस स्पेस को ज़्यादा “toilet” कहते हैं। चाहे घर हो, रेस्टोरेंट हो, या पब्लिक स्पेस हो, “toilet” UK में बहुत कॉमन टर्म है। UK में “toilet” को पूरी रूम के लिए यूज़ किया जाता है, सिर्फ फिक्स्चर के लिए नहीं। तो अगर आप UK में किसी से पूछोगे, “Bathroom कहां है?”, तो शायद वो आपको कंफ्यूज होकर “toilet” दिखा दे , तो इसका भी ध्यान रखें, मतलब पूरा का पूरा रूम को ही टॉयलेट कहा जाता हैं,जिसमें नहाने से लेकर के कपडा धोने तक, सब कुछ|

Lavatory कौन इस्तेमाल करता हैं?

अब थोड़ा फैंसी हो जाते हैं। “Lavatory” का शब्द थोड़ा ओल्ड-स्कूल लग सकता है, पर अभी भी कुछ जगहों पर ये यूज़ होता है—जैसे होटल्स, रेस्टोरेंट्स, और एयरपोर्ट्स में।  अभी लाल सिंह चड्ढा का ट्रेलर आया था, उसमें Lavatory शब्द का इस्तेमाल किया गया, अगर आपने देखा होगा तो, उस ट्रेलर को,  तो यह सब थोडा फैंसी हो जाता हैं, थोडा पढ़े-लिखे लोग इस शब्द का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं, और यह Professional setting के लिए हैं, तो इसका इस्तेमाल कीजिये जब भी कही मीटिंग में हो, कही किसी Professional जगह पर हो,

Washroom कब इस्तेमाल किया जाता हैं, और क्यूँ किया जाता हैं ?

यह कनाडा में इसका इस्तेमाल बहुत ज्यादा होता हैं,

कनाडा में, “washroom” काफी कॉमन है, चाहे आप ऑफिस में हो, पब्लिक इवेंट में हो, या किसी के घर हो। ये शब्द एक न्यूट्रल फील देता है, जो हर जगह यूज़ करना आसान बना देता है, चाहे वर्कप्लेस हो या रेस्टोरेंट्स। कही पे भी, आपको जाना हैं, अपने आप को हल्का करने के लिए, आप Washroom का इस्तेमाल किया जाता हैं, यहाँ तक इंडिया में भी Washroom का इस्तेमाल किया जाता हैं,

Water Closet क्या होता हैं ?

अब हम बात करते हैं “WC” की, जो “Water Closet” का शॉर्ट फॉर्म है। ये दुनिया भर में यूज़ होता है, खासकर यूरोप में। WC ओरिजिनली एक स्मॉल, सेल्फ-कंटेन्ड रूम को रिफर करता था जहां एक टॉयलेट होता था, मतलब दूसरा कुछ नहीं, जैसे हमने इंग्लैंड के टर्म में देखा था की वहां पर अगर आप washroom पूरा का पूरा रूम को रेफेर किया जाता हैं, ठीक उसी प्रकार, water closet जो हैं, यह केवल एक बहस वही सीट होगा, जिसमें हल्का होना हो कोई वाशरूम नहीं, कोई नहाने या धोने वाली नहीं, इसी को बोला जाता हैं |  

आपको एयरपोर्ट्स, ट्रेन स्टेशन और होटल्स में “WC” के साइन मिलेंगे। मैंने आपको नीचे इसका फोटो भी दे दूँगा ताकि आप समझ जाएँ,

दिलचस्प बात ये है कि “water closet” एक पुरानी टर्म है जो 19th सेंचुरी में पहली बार यूज़ की गई थी जब टॉयलेट्स को फ्लशिंग वॉटर सिस्टम से जोड़ा गया था। ये टर्म आज भी वैलिड है,इस्तेमाल तो होता हैं, लेकिन थोडा आउटडेटिड हैं,

Public Restrooms क्या होता हैं, क्या यह सुलभ शौचालय हैं ?

हाँ, इसको सुलभ शौचालय बोला जा सकता हैं, मतलब इसका इस्तमाल कोई भी कर सकता हैं, हर आदमी के लिए यह होता हैं,म

जैसा कि  हमने देखा, toilet से जुड़े जो अलग-अलग शब्द होते हैं, और यह इतना सिंपल नहीं है जितना हम सोचते हैं। अमेरिका के bathrooms से लेकर यूरोप के WC साइन तक, सबके अलग-अलग हैं, और इसके कुछ अलग-अलग मतलब भी होते हैं| आखिर में, मैं यही कहूँगा कि  चाहे आप toilet, bathroom, lavatory या washroom का यूज़ कर रहे हो, सब वैसे एक ही बात है लेकिन एक जगह जहां हम अपना काम करते हैं, जहाँ हमारा घर होता हैं, उसके हिसाब से इसको अलग-अलग नाम से बुलाते हैं, कहते हैं,तो अगले बार जब आप किसी पब्लिक स्पेस, दोस्त के घर, या ट्रैवल एडवेंचर पे हो, तो इतना शब्द तो आपने जान ही लिया की टॉयलेट को कैसे और कहाँ और किस जगह पर कौन से शब्द से बोलना हैं, आगे से इसका इस्तेमाल कीजिये और अपने इंग्लिश को बेहतर बनाइये |

Photo of author

About Author

My Name is Shivani Jaiswal. I have been doing content Writing for 5 Years. I have written content for many famous blogs, TRS, Abhimanyu Jha Blogs, Harsh Gupta and also Many Famous Names. I can write any type of content but am interested in SEO, Reviews, News, Trending-Topic-Related content.

Leave a Comment