वर्णन करना, मतलब मान लो कि कोई कुछ बात कह रहा हैं और उसको अपने शब्दों में कहना हैं|
जैसे – मान लो कि मैं पापा के पास गया,
पापा मुझें बोले कि “आज खाना में दाल भात नहीं खाऊंगा”
अब यह बात मेरे को मम्मी को जाकर के बताना हैं और यही Narration हैं
अब इसके कहने के दो तरीके हैं,
Table of Contents
Speech कितने प्रकार होते हैं ? और कितने प्रकार के होते हैं ?
Direct speech – मतलब पापा जैसे बोले कि
मैं मम्मी के पास गया और बोला पापा बोले हैं “आज मैं दाल-भात नहीं खाऊंगा”
जैसे पापा बोले सेम वही बात जाकर के बोल देना |
Indirect speech –
वही बात को अपने शब्दों में कह देना कि
पापा बोले हैं कि वे आज दाल भात नहीं खायेंगे |
Some Example of Direct Speech
Direct Speech –
Ram said, “ I can speak English Fluently”.
Speaker = Ram
Reporting Speech – Ram said
Reporter – ram
Roporting verb – said
Reported Speech – I can speak english Fluently.
अब यही सब में कुछ change करके direct to indirect बनाया जाता हैं|
Rule of change of verb or tenses
When reporting verb present या फ्यूचर में हैं तो reported speech के verb में कोई भी चेंज नहीं होगा
लेकिन Past में अगर reporting verb हैं तो changing आएगा |
अब हमें पता चल गया कि कोई changing नहीं होता हैं | अगर Present में है तो और future में हैं तो लेकिन Past में reporting verb हैं, अगर अब change करना हैं, reported speech में
, तो इसका भी नियम हैं –
He said, “ I am eating”
तो अब , यह reporting speech में he said कौन सा tense हैं,
past simple, और यह क्या हैं, I am eating – Present continous , तो यह बदल जाएगा , past cotinous
तो यहाँ पर हो जाएगा, he was eating.
अब मान लो कि यहाँ पर, I have eaten, present perfect, तो इसको बदलना पड़ता Past perfect
में , I had eaten
तो समझ रहे हो बात,
reported speech में जो tense होगा, उसका Past
तो यह याद कर लें –
simple presnt | simple past |
Present continous | Past continous |
Present Pefect | Past perfect |
Present perfect contious | Past perfect continous |
simple past | past perfect |
past continous | past perfect continous |
in future tense, will/shall | `would |
can | could |
may | Might |