यदि सब्जेक्ट सिंगुलर हैं तो Verb भी Singular ही होगा यदि Subject Plural हैं तो Verb भी plural ही होगा | इसी को Subject Verb Agreement बोला जाता हैं |
दूसरी बात प्लूरल सिर्फ Noun, Pronoun और Verb का ही बनाया जा सकता हैं , कभी भी Adjective का , Conjunction का, Preposition का Plural नहीं बनता हैं |
जैसे –
The boy wish/wishes to attend the seminar.
तो यहाँ पर, boy जो हैं वो Singular हैं, तो Verb भी Singular ही होगा
|
तो,
The boy wishes to attend the seminar.
Table of Contents
कुछ उदहारण For Understanding Subject Verb Agreement
the students of the class do/does the work on time.
तो यहाँ पर,
यहाँ पर , Of से हमें कोई मतलब नहीं हैं, , of the class, the class जो हैं वो वो Preposition का ऑब्जेक्ट हो गया, तो
यहाँ पर,
The students of the class do the work on time. इसलिए कि students हैं मलतब Plural हैं |
Second Example for Understanding Subject Verb Agreement
It is/are impossible to do the work in such a short period.
तो यहाँ पर, It जो हैं वो Singular है तो यहाँ पर Verb भी Singular ही आएगा |
It is impossible to do the work in such a short period
Third Example for Understanding Subject Verb AGreement |
This types of books are not availabe in the market.
तो हम सबको पता है कि this के बाद Singular आता हैं, किसी भी हाल में,
this के बाद, That के बाद, लेकिन These के बाद Plural किसी भी हाल में, Those के बाद Plural किसी भी हाल में –
तो यहाँ पर,
एक तो तरीका इसके ठीक करने का यह हैं कि
This type of books is not available in the market. यानी Type कर दो और और Verb भी Singular लगा दो लेकिन दूसरा इसका तरीका हैं कि केवल Subject में Changing लाओ,
मतलब –
These types of books are not availabe in the market.
|
Concept No 1
The principal and secretary has/have come.
जब भी किसी सेंटेंस के अन्दर दो नाउन या Adjective and से जुड़ा हो और पहले वाला Noun या Adjective से पहले कोई Determiner, article, या कोई Possessive Adjective लिखा रहता हैं , तो यहाँ पर जो verb होगी वो Singular फॉर्म में ही होगी यह नियम हैं |
तो यहाँ पर,
The principal and secretary has come. यानी एक ही आदमी का बात हो रहा हैं |