Verb सिर्फ Action(क्रिया) नहीं दिखाती है,
जैसे –
He is dancing- यहाँ पर Action नज़र आ रहा है
He is singing – यहाँ पर भी Action नज़र आ रहा है |
लेकिन He is sleeping – अब यहाँ पर कहाँ कोई Action हो रहा है क्या, वो सो रहा है, तो यहाँ पर कहाँ एक्शन हो रहा है, here, “sleeping” describes a state, not an active action.
I think (मुझें लगता है) – Think (सोचने) में यहाँ पर कौन सा क्रिया. “Think” here isn’t a physical action but a mental process
He is Happy – यहाँ पर बता किधर एक्शन है | कोई खुश इंसान है, तो उसमें Action कहाँ पर है | यहाँ पर states of being (अवस्था) दिखा रहा है | “is” in “He is happy” describes a state of being – happiness – rather than an action.
ठीक, तो verb केवल Action नहीं दिखाता है, यह states of being (अवस्था), possession, or happenings भी दिखाता है |
Table of Contents
Verb से ज़रूरी कुछ बातें –
Verb को पढना बहुत ज़रूरी है, Verb पे ही Changing आता है
“Go” के बारें में बता कि क्या यह Verb है, तो इसका जवाब है शेक्स्पिरार खुद नहीं बता सकते कि यह Verb है कि क्या है ?
इसका जवाब तब ही मिलेगा कि यह Sentence में रखा किस तरह गया है ,
Verb के सारें फॉर्म |
अब यह बता कि Verb के कितने Form होते हैं ?
For remembering it, here is the rhyming
V1 | Simple Present(Plural) | Go | |
V2 | Simple Past | Went | |
V3 | Past Participle | Gone | |
V4 | Present Participle | Going | |
V5 | Simple Present(singular) | Goes |
तो , Simple present (V1) जो होता हैं, वो Plural के लिए होता हैं
जबकि Simple present (V5) के लिए होता हैं |
तो, Noun में s या es लगा के Plural बनाया जाता हैं जबकि Verb में उलट हैं, अगर verb में हम s या es लगा देते हैं तो वो Singular के लिए इस्तमाल होता हैं |
जैसे –
He goes, तो यहाँ पर He singualr है तो Verb भी singular लगेगा
जबकि they go – यहाँ पर they Plural हैं तो Verb भी Plural लगेगा |
Types of Verbs Based on Action/Non-Action
- Stative verb (non-action)
- non-stative Verb (Action Verb)
Transitive & Intransitive Verbs क्या होता हैं ?
Transit का मतलब होता होता है, To Pass Over, तो वो verb जो अपना Action आगे दे देती है, उसको Transitive Verb कहा जाता है |
वैसे Verb जो अपना एक्शन आगे नहीं देती है, उसको Intransitive Verb कहा जाता है |
जैसे –
He killed – यहाँ पर, किसको मारा,तो एक ऑब्जेक्ट चाहिए, तो मारने वाला एक्शन है, वो किसी दूसरें तक ज़रूर पहुंचा होगा, तो इसलिए यह Transitive Verb है | इसलिए कि यह अपना एक्शन दुसरे तक पहुंचा रही है
दूसरा उदहारण –
He smiled – वो मुस्करा रहा था | तो यहाँ पे Smile जो है वो He तक ही सिमित तक, इसको किसी अगले शब्द की ज़रूअत नहीं है, इसका किसी एक्शन किसी दुसरे पर नहीं पहुँच रहा है, तो यह Intransitive Verb है |
तो कुल मिला के बात यही है कि Transitive Verb को Object चाहिए होता है जबकि intransitive Verb को Object की ज़रुरत नहीं होती है |
Verb को अच्छे से समझने के लिए अब कुछ उदहारण
He sat – यह Intrastive verb है क्यों है इसलिए कि इसके एक्शन को आगे बढ़ाना का ज़रुरत नहीं पड़ रहा है | लेकिन कुछ बोलेंगे कि He sat, where, where का ज़वाब तो दिया जा सकता है तो इसका जवाब है कि where जो है वो Adverb है, Object /noun/pronoun होता है, तो यहाँ पर He sat – Complete sentece है, इनके एक्शन को आगे बढ़ाना की ज़र्रोअत नहीं है , इसका मतलब है कि किसी Object की ज़रुरत नहीं है |
The Army attacked on the terrorists.
अभी ही यहाँ पर verb को ऑब्जेक्ट नहीं मिल रहा है , यहाँ, On जो है वो Prepostion है तो
On(prepostion) का ऑब्जेक्ट the terrorists है,
तो,
लेकिन हमें Verb के लिए चाहिए इसलिए कि Attacked यहाँ पर Transitive Verb है,
तो इसका सही जो होगा वो
The Army attacked the terriosts.
अब इन सब में Object कर
He sat
She was smiling
She is dancing
तो मेरे को पता है कि यह सब Intranstive Verb है मतलब अपने साथ ऑब्जेक्ट नहीं लेगा
तो इसमें object add करने के लिए, Prepostion Add करना होगा
He sat on sofa – तो यहाँ पर Sofa, Prepostion का Object है, ना कि Verb का
She is smiling at her, तो यहाँ पर Her, Prepostion का Object है, ना कि Verb का
She is dancing in the garden – तो यहाँ पर the garden, Prepostion(in) का Object है, ना कि Verb का
ठीक
क्या कोई भी बता सकता है कि कौन Transitive है और कौन Intransitive,
तो इसका जवाब है, ज़्यादातर verb दोनों तरीके से Behave करते है, तो सेंटेंस ही बताएगा कि यह Transitive है Intransitive
Auxaliry क्या होता हैं Verb के Context |
TV होता है, तो अब उसमें सिग्नल लाने के लिए केबल जोड़ना पड़ता है, और उसके टीवी के पीछे, AUX लिखा रहता है, तो ,
यहाँ पर Cable जो है वो Helper है जो Tv को Signal से कनेक्ट करता है तो उसी प्रकार Auxilary का मतलब भी होता है, Helper, जो कि Main verb को मदद करता है |
I have eaten dinner – मैं खाना खा चूका हूँ |
तो यहाँ Have helping verb की तरह इस्तेमाल हो रहा है, और have के साथ हमेशा verb की थर्ड फॉर्म आती है | Eat यहाँ पर Main Verb है थर्ड फॉर्म में |
I have taken dinner – मैं खाना ले चूका हूँ/ ले लिया हैं |
तो यहाँ Have helping verb की तरह इस्तेमाल हो रहा है, और have के साथ हमेशा verb की थर्ड फॉर्म आती है | Take यहाँ पर Main Verb है थर्ड फॉर्म में |
I have had dinner. मेरा खाना हो चूका है |
तो यहाँ Have helping verb की तरह इस्तेमाल हो रहा है, और have के साथ हमेशा verb की थर्ड फॉर्म आती है | Have ही यहाँ पर Main Verb भी है थर्ड फॉर्म में |
चाहे –
He has had dinner – उसका खाना हो चूका है |
अब,
I had eaten dinner – मैं खाना खा चूका था |
I had taken dinner – मैं खाना ले चूका था |
I had had dinner – मेरा खाना हो चूका था |
I had dinner – मेरा खाना हो गया था |
Do के कितने प्रकार के होते हैं ?
Do के जितने फॉर्म है, वो helping Verb भी हो सकते है और Main Verb ही हो सकते है –
She is doing something – doing जो है वो Main Verb है |
I do what you tell me to do – यहाँ पे do Main verb है |
He has done nothing. यहाँ पर Done Main Verb है
They do not want to help you. यहाँ पर Do जो है वो Helping Verb है क्योंकि Want जो है वो Main Verb है | तो एक और चीज़ है Negative या Introggative statement बनाने के काम आते है |
He did not abuse you. यहाँ पर भी Did Helping Verb की तरह इस्तेमाल हो रहा है |
Do you know him? यहाँ पर Do Helping verb है और Know Main Verb है |
Do “Emphasis” का इस्तेमाल कैसे किया जाता हैं |
I admit that I was wrong.
Do Emphasis Verb ko emphasis करती है,
जैसे-
I do admit that I was wrong
मैं स्वीकार करता हूँ कि मैं ग़लत था
She Looks Beautiful.
वह सुन्दर दिखती है,
She does look beautiful.
वह सुन्दर दिखती है |
He said that he would pay
उसने कहा था कि वह Pay करेगा
He did say that he would pay
उसने कहा था कि वह Pay करेगा
Model Verbs क्या होता हैं ?
I_ go there
मॉडल जो है वो Mood दिखाता है
जैसे –
यहाँ पर Blank Space में कोई भी मॉडल रखा जा सकता है |
I should go there
I must go there
I ought to go there
I May go there
I can go there
दूसरी बात अगर Model हटा भी दिया जाए तो भी Sentence Grammertilcy Correct है |
तीसरी बात,
Model अपने सब्जेक्ट पर डिपेंड नहीं करता है
He should go there
she should go there
I should go there
Time, Number, Gender के हिसाब से यह चंगे नहीं होती है |
चौथी बात, Model के साथ हमेशा Verb की First Form आती है
may might में क्या अंतर होता हैं |
दूसरी बात, May का Past Version Might होता है लेकिन Might का use Present Tense में भी किया जाता है |
जब Sentence स्टार्ट ही Past से होता है तो Might लगेगा
जैसे
He said that he may be late – incorrect
He said that he might be late . – correct
दूसरा उदहारण
I thought he might be awake. मुझे ऐसा लगा कि शायद वो जाग हुआ हो सकती हैं |
क्या किसी Sentence में Model छुपा होता हैं |
God Bless You.
तो एक किताब था, उसमें लिखा हुआ था कि God जो है वो Plural है इसलिए Blesses नहीं होता है |
लेकिन यह गलत है इसलिए कि अगर God Plural होता तो हम God are everywhere, बोलते ना कि God is everywhere
तो इतना तो क्लियर है कि वो किताब में ग़लत था लेकिन कुल मिला के बात यही है कि
God bless you. में यहाँ पर May छुपा हुआ है
तो , (May) God Bless You.
तो हम सब को पता है कि जब भी Model Verb आता है तो वो Verb का First Form लेता है इसलिए यहाँ पर Bless है | और दूसरी बात Blessing दिखाने के लिए हम May का प्रयोग करते है |
Can का Past क्या होता है
When she was younger, she could climb mountains easily. जब वह छोटी थी, तो वह आसानी से पहाड़ चढ़ सकती थी।”
He told me that she could solve the problem.”” उसने मुझसे कहा कि वह समस्या का समाधान कर सकती थी
लेकिन यह ज़रूरी नहीं है कि Could का इस्तेमाल Past Tense में ही किया जाता है, Could का इस्तेमाल Present में भी किया जाता है |